G.O.A.T : 2024 New blockbuster movie
द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम (GOAT) एक स्पाई एक्शन फ़िल्म है. यह फ़िल्म थलपति विजय की है और इसे वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है. इस फ़िल्म की कहानी गांधी (थलपति विजय) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्पेशल एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (SATS) का अफ़सर है. गांधी के परिवार को उसकी असली पहचान का पता नहीं है. गांधी की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ खास बातेंः
गांधी ने साल 2008 में केन्या में एक देशद्रोही साइंटिस्ट को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन में हिस्सा लिया था. इस ऑपरेशन में मेनन की फ़ैमिली भी खत्म हो गई थी.
कुछ समय बाद गांधी अपनी फ़ैमिली के साथ थाईलैंड गया था. वहां उसका पांच साल का बेटा गायब हो गया और उसकी जली हुई लाश मिली.
इस दुर्घटना के बाद गांधी की पत्नी उससे अलग हो गई.
गांधी एक ऑफ़िशियल ट्रिप पर रूस गया, जहां उसे अपने जैसा दिखने वाला एक जवान लड़का मिला.
यह लड़का गांधी का बेटा जीवन था, जो दुर्घटना में बच गया था.
गांधी ने अपने बेटे को बचाकर भारत लाया और उसकी ज़िंदगी फिर से बहार आ गई.
फ़िल्म ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम यानी GOAT में काम करने वाले कलाकारों की जानकारीः
इस फ़िल्म में थलपति विजय ने डबल रोल निभाया है.
फ़िल्म में प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम, अजमल अमीर, और योगी बाबू भी हैं.
सहायक कलाकारों में वीटीवी गणेश, वैभव, प्रेमगी अमरेन, अरविंद आकाश, और अजय राज हैं.
इस फ़िल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है.
संगीत युवान शंकर राजा ने दिया है.
छायांकन सिद्धार्थ नूनी ने किया है.
इस फ़िल्म को एजीएस एंटरटेनमेंट ने बनाया है.
गुल्लक फ़ेम वैभव राज गुप्ता ने थलपति विजय के लिए डबिंग की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म को टाइम ट्रैवल पर आधारित
बताया जा रहा है.
0 Comments:
Post a Comment
Hey Friend's,
I hope you all are fine and you are enjoying to download latest movies.If you have faces some errors then you can contact me my email - a2zmoviessite@gmail.com